High Court Peon Bharti 2025: हाइकोर्ट मे भर्ती का 5728 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 10 वीं पास करें आवेदन

High Court Peon Bharti2025: नमस्कार साथियों। राजस्थान हाइकोर्ट में 5728 पदों पर 10वीं ओर 12वीं पास के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

High Court Peon का आधिकारिक नोटिफिकेशन राजस्थान हाइकोर्ट ने जारी कर दिया है जिसका सिलेबस भी जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन प्रकिया भी 27 जून से शुरू हो गई है।

अगर आपको भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना है तो हमने इस लेख के High Court Peon क्या है, इसकी योग्यता, वेतन, आवेदन प्रक्रिया आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है आप इस लेख को अंत तक पढ़ कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

High Court Peon Bharti 2025

अगर आप की भी इच्छा है हाइकोर्ट में नौकरी करने की तो राजस्थान हाइकोर्ट ने आपके लिए 5728 पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है जिसमें चपरासी के साथ साथ ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन प्रकिया भी शुरू कर दी गई है।

कुल 5728 पदों में 5670 पद चपरासी के तथा 58 पद ड्राइवर के है।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया राजस्थान हाइकोर्ट ने शुरू कर दी है अगर आप 10वीं पास है तो आपके लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस भर्ती में 56000 रुपए तक की सैलरी प्रदान की जाती है। जो अच्छी राशि है बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।

High Court Peon Recruitment Details

भर्तीHigh Court Peon Bharti 2025
पद5728 पद
आयु सीमा18 से 40 वर्ष
योग्यता10वीं ओर 12वीं पास
सेलेरी17,700 से 56,200 रुपए प्रति माह
वेबसाईटhttps://rssb.rajasthan.gov.in/

Vanacy details

Rajsthan High court में कुल 5728 पदों का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें 5670 पद चपरासी के तथा 58 पद ड्राइवर के हैं।

योग्यता

राजस्थान हाइकोर्ट ने चपरासी तथा ड्राइवर के लिए कुल 5728 पदों में से चपरासी के 5670 पदों के लिए अलग योग्यता तथा ड्राइवर के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

High Court Peon Bharti age limit

इस भर्ती के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार है

  • न्यूनतम – 18 वर्ष
  • अधिकतम – 40 वर्ष
  • SC, ST, OBC तथा EWS पुरुष को 5 वर्ष आयु सीमा में छूट
  • EWS तथा सामान्य महिला को 5 वर्ष की आयु में छूट
  • SC, ST, OBC की महिला को अधितकम 10 वर्ष की आयु में छूट

High Court Peon Bharti Salary

  • प्रथम दो साल के लिए- 12,400 रुपए प्रतिमाह
  • 2 साल के बाद वेतन – 17,700 से 56,200 रुपए प्रति माह

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, OBc तथा राजस्थान के बाहर के उम्मीदवार के लिए – 750 रुपए

नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी तथा SC, ST, EWS के लिए – 600 रुपए

भूतपूर्ण सैनिक तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति- 450 रुपए

High Court Peon Recruitment चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा ( OMR आधारित ऑब्जेक्टिव एग्जाम)
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

चपरासी के लिए

लिखित परीक्षा 85 अंकों की

इंटरव्यू 15 अंक का

ड्राइवर

लिखित परीक्षा 90 अंक की

इंटरव्यू 20 अंक का

High Court Peon Bharti Online Apply

अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी प्रकिया निम्न प्रकार है

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Recruitment के सेक्शन में आपको peon recruitment 2025 का ऑप्शन की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी personal details भरनी होगी
  • फिर मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड़ करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।
  • इसके बाद आप चाहे तो फॉर्म का प्रिंट भी ले सकते हैं।

SSC JE 2025 Notification: जूनियर इंजीनियर भर्ती 1340 पदों के लिए, सैलरी 1.12 लाख रूपये

FAQ

राजस्थान में 2025 में चपरासी के लिए कितनी वैकेंसी हैं?

कुल 5728 पद

How to apply for High Court Peon?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Recruitment के सेक्शन में आपको peon recruitment 2025 का ऑप्शन की लिंक पर क्लिक करना होगा।अपनी personal details भरनी होगी
आवश्यक दस्तावेज को अपलोड़ करना होगा। आवेदन फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।

Leave a Comment