PM Mandhan Yojana Apply Online: सरकार हर माह दे रही है 3000 की पेंशन, ऐसे करें आवेदन 

PM Mandhan Yojana Apply Online: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री मानधन योजना शुरू की गई है, जिसके तहत देश के सभी सामान्य नागरिकों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाते हैं। यदि आप भी प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत 3000 रुपये की राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस लेख में पीएम मानधन योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी गई है|

 जिससे आप इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपको अपनी आयु के अनुसार हर साल 55 से 200 रुपये तक का योगदान देना होगा। जैसे ही आप 60 वर्ष की आयु पूरी करेंगे सरकार आपके खाते में 3000 रुपये जमा करेगी।

Mahtari Vandana Yojana 9th Installment: महतारी वंदन योजना के 9वीं किस्त पेसे जारी, ऐसे करे स्टेटस चेक 

PM Mandhan Yojana Apply Online

अब तक लाखों लोगों ने प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए आवेदन किया है और हर महीने 3000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। यह योजना आपके लिए अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करने का एक सुनहरा अवसर है। जैसा कि आप जानते हैं आजकल बहुत कम लोग अपने माता-पिता की सेवा करते हैं|

 इसलिए यदि आप अपनी आय से हर महीने 50 रुपये की बचत करें तो यह राशि आपके बुढ़ापे में बहुत काम आ सकती है। इस लेख में पीएम मानधन योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है,PM Mandhan Yojana Apply Online  करें, आवश्यक दस्तावेज़ और अन्य जानकारी दी गई है। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 -Overview

योजना का नामPM Mandhan Yojana Apply Online
शुरू नरेंद्र मोदी
राशि3000/-
जमा करने की राशि55-200
आवेदन मोडOnline
वर्ष 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/

Note- पीएम मानधन योजना एक सरकारी स्कीम है इसमें हर महीने सरकार द्वारा 3000 रूपये दिए जाते है, लेकिन इसके लिए आपको उम्र सिमा के आधार पर पैसे जमा करने होते है, यदि 50% राशि आप जमा करेंगे तो उतनी ही राशि केंद्र सरकार जमा करेगी, इस योजना में केवल 55 रूपये 200 रूपये उम्र के आधार पर जमा करने होते है।

Pm Mandhan Yojana की पात्रता

जाने कौन पीएम मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

  • आवेदनकर्ता देश का निवासी होना चाहिए।
  • योजना के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • इस योजना में किसान, मजदूर, रिक्शा चालक, ऑटो चालक आदि निम्न आय वर्ग से आने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।
  • सभी आवेदकों की मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आयकरदाता, सरकारी नौकरी वाले और बड़े व्यवसायी इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते।

Poultry Farm Yojana 2024: मुर्गी पालन के लिए सरकार दे रही 9 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Pm Mandhan Yojana के लाभ 

पीएम मानधन योजना के फायदे इस प्रकार है।

  • 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद लाभार्थियों को हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे।
  • यदि किसी कारणवश लाभार्थी का निधन हो जाता है तो लाभार्थी के जीवनसाथी या माता-पिता को मासिक पेंशन का 50% दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ पति और पत्नी दोनों ले सकते हैं और दोनों को मिलाकर 6000 रुपये प्रति माह मिल सकते हैं।

पीएम मानधन योजना जरुरी दस्तावेज

PM Mandhan Yojana Apply Online करने में लगने वाले डॉक्यूमेंट इस प्रकार है।

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड।
  • अकॉउंट नंबर, जन धन खाता ifsc कोड के साथ।
  • ई श्रम कार्ड।

पीएम मानधन योजना योगदान राशि 

मानधन योजना आवेदन करने के बाद उम्र के आधार पर हर महीने कितनी राशि जमा करनी है पूरा विवरण निचे चार्ट में उपलब्ध है

प्रवेस उम्र सिमा मेंबर को हर महीने भरने वाली राशि सेंट्रल Govt’s मंथली  भरने वाली राशि (Rs)कुल अमाउंट 
185555110
195858116
206161122
216464128
226868136
237272144
247676152
258080160
268585170
279090180
289595190
29100100200
30105105210
31110110220
32120120240
33130130260
34140140280
35150150300
36160160320
37170170340
38180180360
39190190380
40200200400

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: सरकार प्रत्येक महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

PM Mandhan Yojana Apply Online कैसे करे ?

यदि आप भी PM Mandhan Yojana Apply Online करना चाहते है तो मानधन योजना फॉर्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे बताई गई है, कृपया इसे फॉलो करके अपने फॉर्म को पूर्ण करे।

  • PM Mandhan Yojana Apply Online के लिए सबसे आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
pm-mandhan-home-page
  • इसके बाद लॉगिन विकल्प पर क्लिक करे।
pm  mandhan home page Login
  • सेल्फ एनरोलमेंट विकल्प पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे सही सही भरे और सबमिट पर क्लिक करे।
  • सर्विस पर क्लिक करे एनरोलमेंट पर क्लिक करे। प्रधानमंत्री मानधन श्रम योगी योजना पर क्लिक करे।
  • यदि आपने ई श्रम कार्ड बनवाया है, तो एस पर क्लिक करे, अन्यथा नो रहने दे।
  • फिर फॉर्म भरने की डिटेल्स आ जाएगी जिसे इस प्रकार भरे।
  • Personal Details – ई श्रम कार्ड नंबर दर्ज करे, डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करे। आधार नंबर दर्ज करे फिर उसे ओटीपी से वेरीफाई करे।
  • ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर भरे उसे भी ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई करे।
  • Address Details- राज्य को सेलेक्ट करे, डिस्ट्रिक्ट भरे, पिन कोड दर्ज करे।
  • Other Details में No रहने दे। Occupation में जो हर उसे सेलेक्ट करे अन्यथा एग्रीकल्चर कर दें।
  • टर्म कंडीशन एक्सेप्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक करे|
  • इस प्रकार सफलतापूर्वक मानधन योजना हेतु आवेदन कर सकते है।

Prasuti Sahayata Yojana 2024: सरकार गर्भवती महिलाओ को 16,000 की आर्थिक सहायता दे रही, यहां से करें आवेदन !

FAQ’S

Q. पीएम मानधन योजना के तहत क्या मिलेगा ?

Ans- पीएम मानधन योजना आवेदन करने के बाद 3000 रूपये की पेंशन 60 वर्ष के बाद मिलेगी ।

Q. PM Mandhan Yojana Registration कैसे करे।

Ans- PM Mandhan Yojana Registration करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप कर सकते है।

Leave a Comment