प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2024: PM Saubhagya Yojana ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में गरीब परिवारों को बिजली पहुंचाने के लिए PM Saubhagya Yojana की शुरुआत की। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों को जो बिजली कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं, उन्हें केंद्र सरकार से मुफ्त कनेक्शन प्राप्त होगा। यह पहल जिसे सहज बिजली हर घर योजना भी कहा जाता है बिना बिजली रहने वाले परिवारों की आवश्यकताओं को पूरा करने का उद्देश्य रखता है।

इस लेख में हम आपको PM Saubhagya Yojana क्या, इसके उद्देश्य, विशेषताएं, लाभ, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता आदि की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

PM Saubhagya Yojana

PM Saubhagya Yojana  2024 देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से गरीब परिवारों को शामिल करेगी। इस योजना के तहत व्यक्तियों का चयन 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जाति की जनगणना के आधार पर बिजली कनेक्शन के लिए किया जाएगा। इस जनगणना में उन व्यक्तियों को ही मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा जिनका नाम इसमें शामिल होगा। जो जनगणना में नाम नहीं हैं वे केवल Rs 500 देकर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं जो कि दस आसान किश्तों में भी भुगतान किया जा सकता है।

जैसा कि आप जानते हैं देश में कई घरों में अभी भी बिजली की कमी है जो आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए बड़ी चुनौतियों का कारण बन रही है। इन मुद्दों का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करना है जिससे उनके घरों को रोशन किया जाए और उन्हें आरामदायक जीवन जीने की सुविधा मिले।

Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana

योजना प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
शुरू प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 
लॉन्च 25 /09/2017
लाभार्थीदेश के गरीब परिवार
उद्देश्यगरीब लोगो को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देना
आवेदन का तरीकाऑनलाइन आवेदन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://saubhagya.gov.in/
  • बिहार
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • उड़ीसा
  • झारखंड
  • जम्मू कश्मीर
  • राजस्थान
  • पूर्वोत्तर के राज्य
कुल ग्रामीण परिवार1796 lakh
विद्युतीकृत ग्रामीण परिवार1336 lakh
शेष अविद्युतीकृत ग्रामीण परिवार460 lakh
BPL परिवार जिनको DDUGJY के अंतर्गत स्वीकृति मिल गई हो लेकिन अभी तक विद्युतीकृत नहीं किया गया है179 lakh
शेष परिवार281 lakh
शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से गरीब आविद्युतिकृत परिवार50 lakh
कुल आसिद्युतिकृत परिवार जो अभी तक कवर ना किए गए हो331 lakh
Serial NumberAgencyNature of supportQuantum of support(% of project cost)Quantum of support(% of project cost)
   Other than special category stateSpecial category state
1.Government of IndiaGrant6085
2.Utility/State contributionOwn fund105
3.Loan(financial institutions/banks)Loan3010
4.Additional grants from Government of India on achievement of prescribed milestoneGrant50% of total loan component (30%) i.e. 15%50% of the total loan component(10%) i.e. 5%
5.Maximum grant by government of India (including additional grant on achievement of prescribed milestone)Grant75%90%
  • केंद्र सरकार पीएम सौभाग्य योजना 2024 के तहत उन क्षेत्रों में एक सोलर पैक प्रदान करेगी जहां बिजली अभी तक नहीं पहुंची है। प्रत्येक पैक में पाँच एलईडी बल्ब और एक पंखा शामिल होगा।
  •  इसके अतिरिक्त 200 से 300 डब्ल्यूपी तक के सोलर पावर पैक्स बैटरी बैंक के साथ अप्रकाशित घरों को दूरस्थ और पहुंचने में मुश्किल क्षेत्रों में प्रदान किए जाएंगे। ये पैक्स 5 एलईडी लाइट्स, 1 डीसी पंखा, और 1 डीसी पावर प्लग से मिलेंगे।
  • इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य प्रत्येक गाँव और शहर में हर घर को बिजली प्रदान करना है। 
  • पीएम सौभाग्य योजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार ने 16,320 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। 
  • सरकार पाँच वर्षों तक बैटरी बैंक की मरम्मत का खर्च उठाएगी।
  •  इसके अतिरिक्त, ट्रांसफार्मर, तार और मीटर जैसी उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • बिजली कनेक्शन के लिए हर गाँव में शिविर भी स्थापित किए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरूआत को 11 अक्टूबर 2017 हुई।
  • योजना को आरंभ करने का उद्देश्य हर घर तक बिजली पहुंच सके।
  • इस योजना के वहन के लिए नोडल एजेंसी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड निर्धारित की गई है
  • इस योजना के माध्यम से मुफ्त बिजली प्रदान करने के लाभार्थियों का चयन socio-economic कास्ट सेंसर 2011 के माध्यम से किया जाएगा।
  • PM Saubhagya Yojana देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को लाभ प्रदान करेगी।
  • इस योजना से देश में कुल आर्थिक विकास में होगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
  • सम्पूर्ण भारत वर्ष के गरीब परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन प्राप्त होगा।
  • इस योजना में 3 करोड़ लोग लाभार्थी होंगे, और जिनको बिजली प्रदान करना संभव नहीं होगा,वहां सौर पैक उपलब्ध किए जाएंगे।
  • सरकार 5 एलईडी लाइट, एक डीसी फैन, एक डीसी पावर प्लग, और उनकी मरम्मत का खर्च पांच साल के लिए वहन करेंगी।
  • इच्छुक लाभार्थियों को इस योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा।
  • वह परिवार जिनके घरों में 2/3/4 व्हीलर या फिर फिशिंग बोट है।
  • 3 से 4 व्हीलर  कृषि उपकरणों रखने वाले परिवार।
  • ₹ 50,000 से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट होने वाले परिवार।
  • सरकारी कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त नही कर पायेंगे।
  • वह परिवार जो गैर कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा पंजीकृत हैं।
  • यदि परिवार का कोई सदस्य ₹10000 महीना से ज्यादा कमा रहा है तो वह परिवार भी इस योजना का पात्र नहीं होगा m
  • इनकम टैक्स देने वाले परिवार में सदस्य होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • परिवार का सदस्य यदि प्रोफेशनल टैक्स का भुगतान किया जा रहा है तो उस परिवार को भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान होगा।
  • घर में फ्रिज या फिर लैंडलाइन फोन होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • यदि उसके घर में 3 या 3 से ज्यादा कमरे हैं तो वह इस स्थिति में  इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता।
  • यदि किसी किसान के पास 2.5 एकड़ जमीन तथा एक कृषि उपकरण होने पर इस योजना का पात्र नहीं है।
  • 5 एकड़ से ज्यादा जमीन के मालिक किसान भी इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं।

Note: वह सभी परिवार जो सौभाग्य योजना के पात्र नहीं हैं वह ₹500 का भुगतान करके बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं।

  • आवेदन गरीब परिवार का सदस्य होना आवश्यक और जिनके घर में बिजली नहीं है ।
  • फ्री बिजली उन गरीबों को ही मिलेगी जिनके नाम सामाजिक -आर्थिक जनगणना में दर्ज होंगे।
  • देश के जिन गरीब परिवारों का नाम जनगणना में दर्ज नहीं होगा । उन्हें इसके लिए 500 रुपये देने होंगे जो वे 10 आसान किस्तों में दे सकते हैं।
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

देश के जो  भी इच्छुक लाभार्थी इस PM Saubhagya Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह निम्न क्रम  को फॉलो कर सकते है ।

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ।
  • आपको होम पेज पर Guest का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर जा कर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको सिग्न इन के option पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक ओर पेज खुल जायेगा ।
  • आपको इस पेज पर कुछ जानकारी जैसे Role ID और पासवर्ड डालना होगा ।
  • इस प्रकिया के बाद आपको सिग्न इन के बटन पर क्लिक करना होगा । इस तरह आप अपना पंजीकरण कर आसानी से कर सकते है ।अब उम्मीदवार विद्युतीकरण प्रगति, मासिक लक्ष्य, उपलब्धियों (Electricity Process, Monthly Target, Achivements) आदि को ट्रैक करने के लिए पोर्टल तक पहुंच सकते हैं।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ये भी जानकारी प्राप्‍त कर स‍कता हैं कि उसको कब तक ब‍िजली दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को open करना होगा।
  • अब आपको search option में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना एंटर करना होगा।
  • इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब  एक ओर नई सूची खुल कर आएगी।
  • इस सूची में सौभाग्य ऐप होगा ।
  • आपको उस ऐप पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे प्रधानमंत्री सौभाग्य मोबाइल ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

देश जिन लोगों को PM Saubhagya Yojana से सम्बन्धित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या कोई भी समस्या है तो उनके लिए सरकार द्वारा  हेल्पलाइन नंबर वाली सुविधा रखी है ।देश के गरीब लोग इस नंबर पर संपर्क करके योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Leave a Comment