SBI Home Loan Cibil: कम ब्याज पर लें होम लोन, जानें कितनी होगी EMI?

SBI Home Loan cibil:: हर किसी का सपना होता है कि वह अपना खुद का घर बनाए या खरीदे लेकिन बढ़ती महंगाई के साथ यह सपना अक्सर असंभव सा लगता है।लोगों को उनके घर के सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI(भारतीय स्टेट बैंक) कम ब्याज दरों पर होम लोन सुविधा प्रदान करता है। 

इससे नागरिक आसानी से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपने घर बनाने या खरीदने के सपने को साकार कर सकते हैं।यदि आप भी SBI Home Loan के अनलाइन लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। SBI Home Loan Cibil score 750 होना आवश्यक है |

यह लेख SBI Home Loan के लिए आवेदन की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करता है। सभी विवरण जानने के लिए इस लेख को पूरी तरह से पढ़ें।

SBI Home Loan Cibil score 

SBI  ग्राहकों के लिए होम लोन की सुविधा प्रदान करता है, जिससे नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार न्यूनतम 50,000 रुपये के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। SBI Home Loan Cibil score 750 होना चाहिए 

एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें प्रति वर्ष 9.15% से शुरू होती हैं, और ग्राहकों को ऋण चुकाने के लिए 30 साल तक का समय दिया जाता है।

एसबीआई बैंक सरकारी कर्मचारियों, बेरोजगार व्यक्तियों और पहाड़ी/जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए विभिन्न होम लोन योजनाएं प्रदान करता है। इन योजनाओं के तहत, ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट सुविधा, स्टेप-अप लोन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

ARTICLE NAMESBI Home Loan Online Apply
बैंकस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीएसबीआई के सभी ग्राहक
लोन राशिप्रॉपर्टी कॉस्ट की 90% तक
ब्याज दरें9.15% से 10.15% प्रतिवर्ष
भुगतान अवधि30 वर्ष तक
आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.in

SBI Home Loan Cibil की ब्याज दरें

SBI ग्राहकों को कई तरह के लोन की सुविधा प्रदान करना है, जिसमें एसबीआई फ्लोटिंग दरों के साथ होम लोन पैकेज प्रदान करता है, वर्तमान की बात करें तो बैंक की सबसे कम फ्लोटिंग ब्याज कार्ड दर्ज 8.90% प्रति वर्ष हैं, ऐसे में एसबीआई की होम लोन योजनाओं की ब्याज दरें कुछ इस प्रकार है। SBI Home Loan Cibil स्कोर भीअच्छा हों चाहिए |

एसबीआई होम लोन योजना के प्रकार ब्याज दरें % प्रति वर्ष
रेगुलर होम लोन9.15%
ट्राइबल प्लस9.00% से 950%
टॉप-अप लोन9.55%
सीआरई होम लोन9.10% से 9.60%
रियाल्टी लोन9.20% से 9.80%
पी-एलएपी10.65% से 11.05%

Kotak Mahindra Bank Personal Loan: इतनी सस्ते ब्याज दर पर 5 लाख तक का पर्सनल लोन ऐसे ले,Online Apply  

SBI होम लोन हेतु पात्रता

SBI  होम लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन जारी किया जाएगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ प्रकार है।

  • आवेदक भारत का स्थायी  निवासी होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लोन के भुगतान तक 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • इस लोन के लिए प्राथमिक आवेदक का मासिक वेतन कम से कम 15000 रूपये और सह-आवेदक के लिए मासिक वेतन 10 हजार रूपये तक होना चाहिए।
  • इस होम लोन के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए।
SBI Home Loan Cibil

एसबीआई होम लोन भुगतान अवधि

आपको बता दें SBI HOME LOAN के तहत लिए गए ऋण की भुगतान अवधि के लिए बैंक ग्राहकों को 30 वर्षों का समय देता है, होम लोन की कई स्कीमों में भुगतान अवधि 10 वर्षों की भी होती है, जो होम लोन योजना पर निर्धारित होती हैं। हालाँकि कई परिस्थितियों में विशेष ग्राहकों को भुगतान अवधि में थोड़ी छूट भी दी जाती है।

Yes Bank Personal Loan Interest Rate 2024 – बैंक से मिलेगा 50,000 से 50 लाख तक का लोन,बहुत ही कम ब्याज दर पर

एसबीआई होम लोन के लिए ऐसे करें आवेदन

एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  •  होम पेज पर आपको Loan के ऑप्शन पर Home Loan पर क्लिक करना होगा।
  • आप जैसे ही होम लोन के विकल्प पर क्लिक करेंगे
  •  आपकी स्क्रीन पर लोन से संबंधित योजनाएँ आ जाएगी।
  • यहाँ आप जिस भी होम लोन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप आवेदन करें पर क्लिक करेंगे, आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को सही से दर्ज करनी होगी।
  • अब फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और दस्तावेज सत्यापन होने के बाद आपको लोन अप्रूवड कर दिया जाएगा।

FAQ

SBI Home Loan के लिए आवेदन करने पर लोन राशि कितने समय में मिल जाती है?

SBI Home Loan के लिए आवेदन करने पर लोन राशि दस्तावेजों के वेरिफिकेशन और अन्य जरुरी प्रक्रिया होने के 3 से 10 दिनों तक लोन राशि आवेदक के खाते में बैंक द्वारा भेज दी जाती है।

एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें कितनी हैं?

एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें 9.15% से 10.15% प्रतिवर्ष हैं।

बैंक से होम लोन लेने के लिए व्यक्ति का CIBIL स्कोर कितना होना चाहिए?

बैंक से होम लोन लेने के लिए व्यक्ति का CIBIL स्कोर 750 तक होना चाहिए।

Leave a Comment